मेयर ने दिया जांच का निर्देश, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, कोलकातासाउथ दमदम नगर पालिका स्थित पातिपुकुर अंडरपास स्थित माॅनसून के दौरान हर साल ही पानी में डूब जाता है. केवल अंडर पास ही नहीं यहां खड़ी बसें भी पूरी तरह से पानी में डूब जाती हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए कोलकाता नगर निगम के जल निकासी विभाग को कार्य भार सौंपा गया है. जिसके मद्देनजर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह पातिपुकुर अंडरपास स्थित तीन मैनहोल का दौरा किया. इस निरीक्षण के बाद उन्होंने निगम में संवाददाताओं को बताया कि यहां कुल तीन मैनहोल हैं. इनमें से एक मैनहोल 12 इंच तक मिट्टी भरी हुई थी. जबकि दूसरे मैनहोल में बालू से भरी बोरियां बरामद की गयी हैं. पातिपुकुर स्थित तीनों मैनहोल की डीसिल्टिंग जारी है. उधर, इस निरीक्षण के बाद तारक सिंह ने इसकी रिपोर्ट कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को सौंप दी है.16 इंज पाइप में 12 इंच मिट्टी जमी है : श्री सिंह ने बताया कि निगम का ड्रेनेज विभाग पातिपुकुर में कार्य कर रहा है. इस दौरान हमने देखा है यहां मैनहोल में 16 इंच वाले पाइप है, जिसमें 12 इंच मिट्टी भरा है. यहां चार एचपी और पांच एचपी वाले पंप है. यहां और एक 3 एचपी पंप लाया गया है. इससे निकासी व्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने पातिपुकुर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन में और एक पंप लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन में फिलहाल और पांच इंच सिल्ट (गाद) निकाला जायेगा.भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है