संवाददाता, कोलकाता
तेज रफ्तार से जा रही सरकारी बस पार्क स्ट्रीट के निकट डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार यात्री आतंकित हो गये. घटना सोमवार सुबह 10.15 बजे की है. दुर्घटना में कई यात्रियों को हल्की चोंटें आयी हैं. बताया जा रहा है कि हावड़ा-जादवपुर रूट की एक सरकारी बस सोमवार सुबह जादवपुर की ओर जा रही थी. अचानक पार्क स्ट्रीट के पास चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया. जिससे बस डिवाइडर के ऊपर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बस दुर्घटना कैसे हुई. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दुर्घटना में शामिल बस एक निजी बस से रेस लगा रही थी. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसके आगे के दो पहिये निकल गये. काफी मशक्कत के बाद डिवाइडर का एक हिस्सा तोड़कर बस को हटाया गया.
धवार को हुई दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात घंटो बाधित रही. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि सोमवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम थी. परिणामस्वरूप, एक बड़ा हादसा टल गया. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि किसी की चोट गंभीर नहीं लगी है. यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. यांत्रिक जांच के लिए बस को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है