कोलकाता. महानगर के विभिन्न वार्डों में एक के बाद एक इमारतों के झुकने का क्रम जारी है. बाघाजतिन, टेंगरा और तपसिया के बाद अब बोसपुकुर इलाके में एक इमारत झुक गयी है. जानकारी के अनुसार, पिछले शनिवार की सुबह बोसपुकुर के बेदियाडांगा मस्जिद बारी लेन में दो इमारतें झुक कर एक दूसरे सट गयीं. कोलकाता नगर निगम सूत्रों के अनुसार, दोनों इमारतें वार्ड नंबर 67 में स्थित हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर इमारतों का निरीक्षण किया. सबसे पहले वार्ड 67 के पार्षद बिजन मुखर्जी को भी इसकी जानकारी मिली थी. मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग को दी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारतें पिछले चार वर्षों से एक-दूसरे की ओर झुकी हुई हैं. इमारत की दीवारों में दरारें भी पड़ गयी हैं. इमारतों के झुकने से स्थानीय लोगों में दहशत में है. निगम के बिल्डिंग विभाग के सूत्रों से अनुसार मकानों की संरचना पुरानी होने के कारण कमजोर हो गयी हैं. रखरखाव का अभाव भी इमारतों के झुकने का प्रमुख कारण हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है