कोलकाता. सोमवार की सुबह बाघाजतिन रेलवे स्टेशन परिसर से सटी एक दुकान में आग लग गयी. स्टेशन परिसर में आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गयी, हालांकि, फायर सर्विस और रेलवे अधिकारियों के तुरंत दखल के बाद आग को स्टेशन क्षेत्र में और फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया. किसी के हताहत होने या किसी भी आवाजाही पर असर पड़ने की कोई खबर नहीं है, हालांकि दुकान को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान घटना को लेकर सियालदह रेलवे मंडल द्वारा विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण के कारण लगी होगी. डीआरएम सियालदह राजीव सक्सेना ने स्टेशन एरिया में ज्वलनशील पदार्थों के अवागमन और अवैध दुकानों को ना लगाने और बचने की आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, लापरवाही का एक भी काम एक बड़ी आपदा का कारण बन सकता है, जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को भारी कठिनाई और जोखिम हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

