12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडित दीनदयाल की जयंती मनी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती उत्तर कोलकाता के ऐतिहासिक बालकृष्ण विठ्ठलनाथ विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी.

कोलकाता. मेरा युवा भारत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और आर्गेनाइजेशन फोर इवेल्यूएशन ऑफ हेल्थ एडुकेशन एंड स्किल के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती उत्तर कोलकाता के ऐतिहासिक बालकृष्ण विठ्ठलनाथ विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग कार्यवाहक तेजबहादुर सिंह और विद्यालय के प्रधान शिक्षक जुगेश कुमार सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और उनके एकात्म मानववाद पर अपने विचार साझा किये. बतौर अतिथि आर्गेनाइजेशन फोर इवेल्यूएशन ऑफ हेल्थ एडुकेशन एंड स्किल के सचिव लक्ष्मी सिंह, यशवंत सिंह, रवि तिवारी, सत्यप्रकाश राय और अनिल दुबे उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिव सिंह ने की और संचालन शैलेंद्र मिश्रा ने किया.

इस अवसर पर विद्यालय के सभी जरूरतमंद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में सुनयना, माला सिन्हा, अभिषेक सिंह, रोहित साव और शिक्षक प्रदीप कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लेकर इसे सफल बनाया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और उनके संदेशों से प्रेरणा प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel