पानशिला ठाकुरबाड़ी ने ‘श्रीचरणेषु’ को बनाया थीम कलाकार ने दिवंगत पिता को समर्पित किया पंडाल
प्रतिनिधि, बैरकपुरउत्तर 24 परगना के सोदपुर स्थित पानशिला ठाकुरबाड़ी की दुर्गापूजा इस वर्ष अपने 76वें साल में एक अनोखी थीम के साथ मनायी जा रही है. पंडाल का थीम ‘श्रीचरणेषु’ रखा गया है, जिसके जरिये मां दुर्गा के आगमन के साथ पिता के संघर्षों और उनके मौन योगदान को श्रद्धांजलि दी गयी है. पंडाल में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत एक अद्भुत झांकी से होता है-एक रिक्शा, जिसमें मां दो बच्चियों को गोद में लेकर बैठी हैं. बच्चियों को सरस्वती और लक्ष्मी का स्वरूप दिया गया है, जबकि रिक्शा खींचते पिता परिवार के लिए संघर्ष और त्याग के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किये गये हैं.पूरे पंडाल की सजावट में पिता की वह उंगली दिखती है, जिसे पकड़कर बच्चा चलना सीखता है, वह कंधा जिस पर बैठकर बचपन बीतता है और वह मौन शक्ति, जो हर परिस्थिति में परिवार की ढाल बनी रहती है. इस थीम को मूर्त रूप देने वाले कलाकार पार्थ मैती ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. तभी से मन में उनके लिए कुछ करने की इच्छा थी. इस बार की पूजा उन्होंने न सिर्फ अपने पिता बल्कि दुनिया के सभी पिताओं को समर्पित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

