कोलकाता. पंचमी के अवसर पर शनिवार को पूजा पंडालों में जबरदस्त भीड़ रही. प्रमुख पूजा मंडपों में सुबह 11 बजे से ही लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे और धीरे-धीर भीड़ शाम होने तक बढ़ती गयी व जनसैलाब का रूप ले लिया. वीआइपी रोड स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, मध्य कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क, कॉलेज स्क्वायर, सियालदह एथलीट क्लब, उत्तर कोलकाता में कुम्हारटोली पार्क, टाला बारोवाड़ा क्लब, टाला प्रत्यय क्लब, दक्षिण कोलकाता के सुरुचि संघ, बेहला नोतून दल, कसबा बोसपुकुर क्लब, चेतला अग्रणी क्लब के अलावा दमदम में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को मध्य कोलकाता में स्थित संतोष मित्रा स्क्वॉयर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. यहां ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है.
सुरक्षा के लिए 10 हजार जवान तैनात: वहीं, पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस के 10 हजार से अधिक जवान सड़कों पर तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

