हुगली. भारतीय तैराक बुला चौधरी के हिंदमोटर इलाके में स्थित पैतृक आवास से पद्मश्री, राष्ट्रपति पुरस्कार और अन्य पदक सहित घरेलू सामान चोरी होने के मामले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. उत्तरपाड़ा थाने के आइसी अमिताभ सान्याल, एसीपी अली राजा और डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास मामले की जांच के लिए मौके पर गये. शनिवार को सीआइडी की फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए और तस्वीरें लीं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है. फॉरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने बुला चौधरी के उत्तरपाड़ा देवाईपुकुर घर से बाहर निकलते हुए कहा कि फिंगरप्रिंट के नमूने एकत्र किये गये हैं. चौधरी ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘देश के लिये मैं सम्मान लायी. क्या उस सम्मान की रक्षा प्रशासन का जिम्मा नहीं है? अभी यह बताना संभव नहीं कि कितने लोग अंदर गये थे. जांच जारी है, फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है. बुला चौधरी के घर से पद्मश्री चोरी की घटना पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा: जिसने यह चोरी की है, उसे तो एक और पद्मश्री मिलना चाहिए. उसे शर्म आनी चाहिए. मैं कह रहा हूं, जिसने भी यह किया है, अगर उसमें जरा भी इंसानियत बाकी है, तो कृपया यह सम्मान वापस कर दे. हिंदमोटर के भाजपा नेता पंकज राय ने कहा: भारतवर्ष का बड़ा पुरस्कार पद्मश्री चोरी चला गया, यह बेहद शर्मनाक है. उत्तरपाड़ा में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पास ही बड़ा थाना भी है, फिर भी चोरी हो गयी. इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुला चौधरी एक मशहूर तैराक हैं, लेकिन आम लोगों के लिए पुलिस क्या जांच करेगी? जिस तरह चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं, आम आदमी आखिर कहां जायेगा? इधर, क्षेत्र के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि हिंद मोटर-कोन्ननगर इलाके में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

