पद्मपुकुर यूथ एसोसिएशन इस बार दुर्गापूजा में पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रहा है. उनके पूजा मंडप को दुनिया भर में बढ़ते जल संकट और धीरे-धीरे घटते भूजल स्तर को दर्शाते हुए सजाया गया है. इसका थीम जल चित्र है. आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की उपलब्धता दुनिया का सबसे बड़ा संकट बनने जा रहा है, इसलिए इस बार का थीम जल के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता को दर्शाता है. मंडप को जल के विभिन्न प्रतीकात्मक रूपों से सजाया गया है, कभी शांत, कभी अशांत. संस्था ने बताया है कि यह थीम न केवल आगंतुकों को कलात्मक सौंदर्य प्रदान करेगी, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देगी- जल बचाओ, जीवन बचाओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

