प्रतिनिधि, बशीरहाट.
प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरों को देखते हुए सुंदरवन में अब कचरे को संसाधन में बदलने की एक अभिनव परियोजना शुरू की गयी है. हिंगलगंज ब्लॉक में कचरे से जैविक खाद बनाने की इस अभूतपूर्व परियोजना का हाल ही में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया. यह पहल सुंदरवन के हिंगलगंज ब्लॉक के कालीतला, योगेशगंज और गोबिंदकाठी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कचरे से खाद बनाने के लिए विशेष केंद्र स्थापित करके की गयी है. परियोजना का औपचारिक उद्घाटन बशीरहाट के एसडीओ आशीष कुमार और हिंगलगंज के विधायक देवेश मंडल ने किया. इस अवसर पर बीडीओ देवदास गांगुली, हेमनगर कोस्टल थाने के ओसी मोनायम हुसैन और वन एवं भूमि विभाग के कर्मचाध्यक्ष सुरजीत बर्मन भी उपस्थित थे. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि यह पहल आने वाले दिनों में इलाके में कचरा प्रबंधन को एक नयी दिशा देगी. प्रशासन ने बताया है कि भविष्य में इस परियोजना को सुंदरवन के अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने की योजना है. यह कदम न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगा, बल्कि कृषि के लिए जैविक खाद का उत्पादन कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है