प्रथम चरण में दाखिले की प्रक्रिया 25 अगस्त तक जारी रहेगी
संवाददाता, कोलकाता
स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह छात्रों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज से इस मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में दाखिले की प्रक्रिया 25 अगस्त तक जारी रहेगी. मैं सभी छात्रों को स्नातक स्तर पर एक नयी राह की शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण पर हाइकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के बाद आखिरकार शुक्रवार को केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर स्नातक स्तर की मेरिट सूची प्रकाशित कर दी गयी. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. श्री बसु ने सोशल मीडिया पर लिखा, स्नातक स्तर के लिए केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आज पहली मेरिट सूची प्रकाशित कर दी गयी. कानूनी पेचीदगियों के कारण मेरिट सूची के प्रकाशन में देरी होने से हम सभी चिंतित थे.
17 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आनेवाले 460 महाविद्यालयों में 7,232 विषयों में 42,557 सीटें उपलब्ध हैं. कुल 3,09,667 वैध आवेदकों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर प्राथमिक सूची में आवंटित की गयी है.
उन्होंने कहा, “आज से इस मेरिट सूची के आधार पर महाविद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस साल हायर सेकेंडरी में चार लाख 30 हज़ार 286 छात्र पास हुए हैं. पास प्रतिशत 90.79 प्रतिशत रहा. साढ़े तीन महीने बाद भी स्नातक स्तर पर दाखिला शुरू नहीं होने पर अभिभावकों ने चिंता जतायी थी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ जटिलताओं के कारण मेरिट सूची के प्रकाशन में देरी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

