12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को कुछ माह से बार-बार आ रहे धमकी भरे फोन के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को उत्तर 24 परगना से किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को कुछ माह से बार-बार आ रहे धमकी भरे फोन के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दिलीप चौधरी है. बताया गया कि चौधरी ने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के नाम पर धमकी दी थी और कॉमेडियन-अभिनेता से एक करोड़ रुपये की मांग की थी. आरोपी को उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार कर पुलिस मुंबई ले गयी. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, अब धमकियों के पीछे का मकसद जानने के लिए जांच जारी है.

गत 22 व 23 सितंबर को कपिल शर्मा को कई बार फोन आये थे. इसमें एक कॉल में कपिल शर्मा के निजी सहायक को एक करोड़ के लिए धमकी दी गयी थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही सीधे तौर पर एक इमेल के जरिये भी एक करोड़ की मांग करते हुए कपिल शर्मा को धमकी दी गयी.

मेल पर ही आरोपी ने खुद को रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों से जुड़े होने की बात कही थी.

इस घटना की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद एक आरोपी को उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया गया.

मालूम हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को अपने शो में मुंबई को ””””””””बॉम्बे”””””””” या ””””””””बंबई”””””””” कहकर उसका ””””””””अपमान”””””””” करने को लेकर चेताया था. इससे पहले 11 जुलाई को कनाडा के सर्रे में स्थित कपिल शर्मा के नये रेस्तरां पर गोलीबारी हुई थी. इस तरह से कपिल शर्मा के कैफे पर दो बार फायरिंग हुई थी. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था. एक महीने में दो बार फायरिंग हुई थी. इसके पहले खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा को कई बार फोन कर धमकी भी दी गयी थी. हालांकि, पुलिस को अभी तक दिलीप चौधरी का बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कॉमेडियन को फोन करके धमकी भरे वीडियो भी भेजे थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर वह किस गैंग से जुड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel