ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड स्टेशन से हावड़ा मैदान को मध्यरात्रि 12 बजे एक ट्रेन रवाना होगी, जो 12.08 बजे हावड़ा मैदान स्टेशन पर पहुंचेगी
संवाददाता, कोलकाताक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) और मेसर्स गेम प्लान स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता नाइट राइडर्स ) के अनुरोध पर मेट्रो रेलवे ने 21 अप्रैल (सोमवार) को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस दिन एस्प्लेनेड स्टेशन से रात 12 बजे दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष स्टेशन के लिए मेट्रो ट्रेन रवाना होगी. यह मध्यरात्रि स्पेशल ट्रेन मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी.इसी तरह से ईस्ट-वेस्ट के एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान मार्ग पर मध्यरात्रि 12 बजे एक मेट्रो हावड़ा मैदान के लिए रवाना होगी और 12.08 में हावड़ा मैदान पहुंचेगी. मेट्रो प्रबंधन के इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को काफी सहूलियत होगी और वह देर रात मैच समाप्ति के बाद मेट्रो से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. उल्लेखनीय है कि सोमवार को इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के साथ टी-20 मैच होना है. इस दिन ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन-2 में विशेष मेट्रो सेवाएं चलाने की घोषणा की गयी है. इस दिन स्मार्ट कार्ड, टोकन और पेपर आधारित क्यूआर टिकटों की बिक्री के लिए बुकिंग काउंटर केवल ओल्ड एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन और न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर खुले रहेंगे. इन विशेष सेवाओं के लिए सामान्य किराये के अतिरिक्त 10 रुपये अतिरिक्त टिकट शुल्क यात्रियों को देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

