8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेश्मी समूह की फैक्टरियों का राज्य सरकार के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

बढ़ती औद्योगिक दुर्घटनाओं की जांच और कारणों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में छह सदस्यों की एक टीम ने खड़गपुर में रेश्मी समूह के विभिन्न यूनिटों का औचक दौरा किया.

श्रमिकों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

बढ़ती औद्योगिक दुर्घटनाओं की जांच और कारणों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में छह सदस्यों की एक टीम ने खड़गपुर में रेश्मी समूह के विभिन्न यूनिटों का औचक दौरा किया. इस निरीक्षण का नेतृत्व डायरेक्टर ऑफ फैक्टरी के सदस्य शांतनु बनर्जी ने किया. इस दौरान रेश्मी समूह के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिजीत उर्फ भास्कर चौधरी और एचआर डायरेक्टर अभिजीत रॉय भी उपस्थित थे. मालूम हो कि हाल के दिनों में विभिन्न फैक्टरियों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें श्रमिक जख्मी हो रहे हैं या अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में रेश्मी समूह की फैक्टरियों में सुरक्षा व्यवस्था, श्रमिकों को दी जाने वाली सुरक्षा किट और दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी के लिए यह दौरा किया गया.

यूनियन नेताओं और श्रमिकों से बातचीत : निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने यूनिटों में काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत की और फैक्टरी यूनियन नेताओं के साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की. यूनियन की ओर से रखी गयी मांगों और सुझावों को फैक्टरी प्रबंधन को सौंपा गया. दौरे के बाद टीम ने संतोष जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे. वहीं, रेश्मी समूह के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिजीत उर्फ भास्कर चौधरी ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक और उपायों को अपनाया जा रहा है, ताकि किसी भी श्रमिक के साथ दुर्घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel