26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और नागरिक समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रूममेट से विवाद के बाद उठाया घातक कदम रूममेट की शिकायत पर प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान संवाददाता, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और नागरिक समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. इस बीच, आरजी कर अस्पताल की ही एक नर्सिंग छात्रा ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा को बचा लिया गया है. उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह घटना रूममेट (हॉस्टल के कमरे में रहने वाली साथी) से अनबन के कारण हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात की है. देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जीएनएम नर्सिंग की तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती पुरुलिया की रहने वाली है. छात्रा की चिकित्सा फिलहाल ट्रॉमा केयर सेंटर में चल रही है. बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी घटना की जांच में जुट गया है. छात्रा के रूममेट्स से पूछताछ हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता रात में लाइट जलाकर पढ़ाई करती थी. रूममेट को इस पर आपत्ति थी.इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. छात्रा ने हॉस्टल के वॉर्डन को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा मानसिक अवसाद में थी. माना जा रहा है कि यह घटना इस वजह से हुई है. इस संबंध में नर्सेस यूनिटी की सचिव भास्वती मुखर्जी ने कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश करना चिंता का विषय है. छात्रा की शिकायतों पर गौर नहीं किया गया, जो काफी निंदनीय है. इस तरह की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. आरजी कर की घटना के बाद छात्राएं भयभीत हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन यहां एक बेहतर परिवेश बनाये, ताकि भय का माहौल न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel