15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सिंग होम में फंदे से लटका मिला नर्स का शव

सिंगूर थाना अंतर्गत बोड़ाई तेमाथा इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम ''''शिवम सेवासदन'''' में एक प्रशिक्षित नर्स दीपाली जाना (24) की संदिग्ध मौत से इलाके में तनाव फैल गया है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, थाना भी घेरा

प्रतिनिधि, हुगली.

सिंगूर थाना अंतर्गत बोड़ाई तेमाथा इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम ””””””””शिवम सेवासदन”””””””” में एक प्रशिक्षित नर्स दीपाली जाना (24) की संदिग्ध मौत से इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने बुधवार रात नर्सिंग होम की चौथी मंजिल के एक कमरे से दीपाली का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया. दीपाली नंदीग्राम के रायनगर की रहने वाली थी और हाल ही में बेंगलुरु से जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी. प्रमाणपत्र के लिए अनुभव की आवश्यकता होने के कारण उसने अपनी एक सहेली की मदद से तीन दिन पहले ही इस नर्सिंग होम में काम करना शुरू किया था. दीपाली के पिता सुकुमार जाना ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाये हैं. सुकुमार जाना के अनुसार, जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो पुलिस जल्दबाजी में शव को थाने ले गयी. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. परसों रात वह बिल्कुल सामान्य थी. ”

दीपाली की सहकर्मी मल्लिका बाउरी ने बताया कि रात में दीपाली अचानक बाहर गयी और उसके बाद नहीं मिली. उनका फोन भी बंद था. बाद में खिड़की से झांककर देखने पर वह फंदे से लटकी हुई मिली. उधर, इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया. मृतका के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने श्रीरामपुर-चंडीतला मार्ग को जाम कर दिया. थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें हुगली भाजपा संगठन और वामपंथी दलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे. वहीं, हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा. परिवार की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel