16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनयूजेएस के वीसी ने की पूर्व छात्रों के साथ रीयूनियन

यूनिवर्सिटी के कई पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और संस्था से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.

कोलकाता. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूर्डिशियल साइंसेस (एनयूजेएस) के वाइस चांसलर नंदीमठ ओमप्रकाश वी ने यूनिवर्सिटी के एल्युमनाई सदस्यों के साथ एक विशेष रीयूनियन का आयोजन किया. यूनिवर्सिटी के कई पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और संस्था से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. शैक्षणिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वाइस चांसलर नंदीमठ ओमप्रकाश वी ने बताया कि एल्युमनाई को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थागत व्यवस्था में इंटीग्रेट किया जा रहा है, क्योंकि वे यूनिवर्सिटी के महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर हैं. 2005 बैच, जो एनयूजेएस लॉ स्कूल का पहला बैच भी है, उसके पासिंग आउट के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह रीयूनियन आयोजित किया गया. एल्युमनाई के साथ बातचीत के दौरान वीसी ने कहा कि पुराने छात्रों को अपने समय का निवेश करना चाहिए, जहां टी का मतलब टाइम, आइ का मतलब इन्वॉल्वमेंट, एम का मतलब मनी एंड रिसोर्स और ई का मतलब एंगेजमेंट है. उन्होंने कहा कि एनयूजेएस के पूर्व छात्रों ने अपनी सफलता से संस्थान की पहचान को मजबूत किया है. वे विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं और वर्तमान छात्रों को उनके अनुभवों से सीखने का अवसर मिलना चाहिए. एलुमनाई अफेयर्स, आउटरीच और कम्युनिकेशन के डीन, शमिक सेन ने बताया कि वीसी ने एल्युमनाई के साथ अपना विजन साझा करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि वे अपने प्रैक्टिकल ज्ञान को थ्योरेटिकल करिकुलम में शामिल कर पेडागॉजी और करिकुलम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. एल्युमनाई सदस्यों ने एनयूजेएस के भविष्य के विकास को लेकर कई सुझाव दिये और इसमें सक्रिय सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel