18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में सांपों का आतंक, अब नगर निगम करेगा स्नेक कैचर की नियुक्ति

उत्तर कोलकाता के कई इलाकों में जहरीले सांपों की बढ़ती मौजूदगी ने लोगों की नींद हराम कर दी है.

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के कई इलाकों में जहरीले सांपों की बढ़ती मौजूदगी ने लोगों की नींद हराम कर दी है. वार्ड 12 और 11 में सांपों के आतंक से स्थानीय लोग दहशत में हैं. इस गंभीर समस्या को शुक्रवार को हुए नगर निगम के मासिक अधिवेशन के प्रश्नकाल में 11 नंबर वार्ड की पार्षद डॉ मीनाक्षी गंगोपाध्याय ने उठाया. उन्होंने बताया कि वार्ड के कई परित्यक्त इमारतों और खाली पड़ी जमीनों में झाड़-झंखाड़ उग आये हैं, जो जहरीले सांपों का अड्डा बन गये हैं. खासतौर पर 95, राजा दिनेंद्र स्ट्रीट और 14-ए राधाकांत ज्यू स्ट्रीट जैसे इलाकों में सांपों का आतंक सबसे अधिक है. डॉ गंगोपाध्याय ने कहा कि सफाई या मरम्मत कार्य के दौरान निगम कर्मियों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि ऐसी जगहों पर बिल्डिंग विभाग से अनुमति लेकर स्वास्थ्य और ठोस कचरा प्रबंधन विभाग डिजास्टर मैनेजमेंट की मदद से काम करेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम जल्द ही सांप पकड़ने वाले प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति करेगा. उन्हें अत्याधुनिक उपकरण और सुरक्षा किट उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel