20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्लामपाड़ा हॉल्ट पर अब 22 ट्रेनों का ठहराव, लोग खुश

बांसबेड़िया नगर पालिका क्षेत्र स्थित इस्लामपाड़ा हॉल्ट पर अब 22 लोकल ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है.

प्रतिनिधि, हुगली.

बांसबेड़िया नगर पालिका क्षेत्र स्थित इस्लामपाड़ा हॉल्ट पर अब 22 लोकल ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है. पूर्व रेलवे की इस घोषणा से गंजेज जूट मिल लेबर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी. लंबे समय से स्थानीय लोग इस स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे.

करीब दो दशक पहले गंजेज जूट मिल के श्रमिक नेता, कवि और पार्षद रहे मदनलाल ‘निर्धन’ ने अपने साथियों के साथ इस हॉल्ट की आवश्यकता को उठाया था. ज्ञापन और जनसमर्थन से इस मांग की नींव पड़ी. हालांकि, उनमें से कई आज इस दिन को देखने के लिए जीवित नहीं रहे. नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी ने बताया कि पूर्व सांसद रत्ना दे नाग के कार्यकाल में स्टेशन का निर्माण हुआ था, लेकिन उस समय केवल तीन ट्रेनों का ठहराव मिलता था. लगातार प्रयासों और रेल बोर्ड में मुद्दा उठाये जाने के बाद अब 22 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो पाया है.

इस उपलब्धि के पीछे नागरिकों, स्थानीय संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों की वर्षों की मेहनत है. पार्षद के दुर्गा राव, मोनिया खातून, एमडी शहीद, रियाज आरज़ू, एमडी वकील और महमूद अंसारी लगातार ज्ञापन देकर आवाज उठाते रहे. हाल ही में सांसद रचना बनर्जी ने भी इस मुद्दे को मजबूती से रेल बोर्ड के सामने रखा था. शनिवार से इस्लामपाड़ा हॉल्ट पर 22 लोकल ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है. लंबे इंतजार के बाद पूरी हुई इस मांग से क्षेत्रवासियों में उत्सव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel