आम जनता के बीच जायेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : गुलाम अहमद मीर
प्रतिनिधि, हुगलीफिलहाल न वाम, न दक्षिण, किसी से बातचीत नहीं, जनवरी के बाद होगा फैसला होगा. यह कहना है पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलहाल अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सोमवार को फुरफुरा शरीफ पहुंचे थे. वहां उन्होंने मजार शरीफ में माथा टेका और कुछ पीरजादाओं से मुलाकात की. आगामी वर्ष पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं. इस संदर्भ में पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी केवल अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा, हम अभी सिर्फ अपनी पार्टी के बारे में सोचेंगे. बाम, दक्षिण, ऊपर, नीचे, किसी की भी चिंता नहीं करेंगे. अभी समय है. जब जनता इस पर चर्चा शुरू करेगी और जनवरी का महीना आएगा, तब आगे की रणनीति पर विचार होगा.उन्होंने आगे कहा कि अब से जनवरी तक कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के बीच जायेंगे और उनकी राय जानेंगे. जहां पार्टी मजबूत स्थिति में है, वहां उसे और बेहतर करने की कोशिश होगी, जबकि जहां कमजोरी है, वहां उसे दूर करने पर काम किया जायेगा. ईद के बाद इस अभियान की शुरुआत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है