41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच एनआइए करे : शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ किये जाने की जांच शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंपने की मांग की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ किये जाने की जांच शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंपने की मांग की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर भाजपा नेता अधिकारी ने उनका ध्यान वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर की गयी तोड़फोड़ की ओर आकृष्ट किया. अधिकारी ने पत्र में कहा : मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं की जांच एनआइए को सौंपी जाये. उन्होंने लिखा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों की संवेदनशील प्रकृति व मुर्शिदाबाद जिले के बांग्लादेश सीमा से लगे होने की बात को ध्यान में रखते हुए एनआइए ऐसी हिंसा की जांच करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अधिकारी ने पत्र में लिखा : इस तरह के कदम से, पर्दे के पीछे से साजिश रचने वाले षडयंत्रकर्ताओं के असली चेहरे उजागर करने, अपराधियों की पहचान करने और भविष्य की घटनाओं के बारे में अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी. मुर्शिदाबाद जिले में धुलियानडांगा-निमतिता स्टेशनों के बीच लोगों के एक बड़े समूह द्वारा व्यवधान पैदा करने और तोड़फोड़ करने के कारण शुक्रवार को पूर्व रेलवे के न्यू फरक्का-अजीमगंज खंड पर लगभग छह घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel