संवाददाता, कोलकाता
बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नये कम दबाव का क्षेत्र बनने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है, जिससे अगले सात दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने और दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी जानकारी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद राज्य में दुर्गापूजा का उत्सव कुछ हद फीका पड़ सकता है.
दुर्गापूजा उत्सव 28 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर, विजया दशमी को समाप्त होगा. हालांकि, कई जगहों पर प्रतिमाओं का विसर्जन बाद में किया जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि नये निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने व पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
आइएमडी ने कहा कि कोलकाता में एक अक्तूबर को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में अगले दो दिनों में ऐसी ही बारिश होगी. आइएमडी ने समुद्र की स्थिति खराब होने की संभावना देखते हुए मछुआरों को सलाह दी है कि वे उस दौरान पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के पास समुद्र में न जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

