15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा : इंजीनियरिंग छात्र को तृणमूल पार्टी कार्यालय में पीटने का आरोप

मालदा की इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र की पिटाई से हड़कंप मच गया है. पीड़ित छात्र का नाम संबिद गोस्वामी बताया गया है. वह स्थानीय भाजपा नेता व विश्व हिंदू परिषद सदस्य काजल गोस्वामी का बेटा है.

कोलकाता.

मालदा की इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र की पिटाई से हड़कंप मच गया है. पीड़ित छात्र का नाम संबिद गोस्वामी बताया गया है. वह स्थानीय भाजपा नेता व विश्व हिंदू परिषद सदस्य काजल गोस्वामी का बेटा है.

छात्र के पिता का आरोप है कि तृणमूल पार्षद और इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी की पत्नी काकली चौधरी के समर्थकों ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत संबिद और उसके कुछ दोस्तों को पार्टी कार्यालय ले जाकर पीटा. वहीं, काकली चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि छात्र सड़क पर खड़े होकर नशा कर रहे थे. यहीं से विवाद शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर युवकों की पिटाई कर दी.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कर ली गयी है. शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. महानगर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र संबिद गोस्वामी इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड संख्या आठ में रामकृष्ण मिशन के पास सड़क पर कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. कथित तौर पर, कुछ लोग आये और उसे जबरन तृणमूल के स्थानीय वार्ड पार्टी कार्यालय ले गये, जहां वार्ड आठ की तृणमूल पार्षद काकली चौधरी और उनके कुछ समर्थकों ने उसकी पिटाई की. बाद में, उसके पिता काजल गोस्वामी पुलिस के साथ पहुंचे और उसे उनके चंगुल से बचाया.

छात्र के पिता काजल गोस्वामी ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के गाजोल दौरे को लेकर संबिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसी वजह से उनके बेटे पर हमला किया गया. घटना को लेकर इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा : पहली बात तो यह कि वहां कोई पार्टी कार्यालय नहीं है. इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel