14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

नयी दिल्ली/कोलकाता. दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में प्रेस से बातचीत करते हुए कहा है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा से चर्चा के बाद यह तय किया गया कि आगामी दीपावली और छठ दो बड़े त्योहारों पर लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाये. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में भी सुविधा हो. छठपूजा और दीपावली स्पेशल देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार के लिए चलेंगी. भगवान बुद्ध के विशेष स्थानों को जोड़ते हुए और हमारे मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक नयी सेवा शुरू की जायेगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी, कोडरमा इस पूरे सर्किट को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि जो यात्री 13 से 26 अक्तूबर के बीच में ऑनवर्ड जर्नी करेंगे और 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच में रिटर्न यात्रा करेंगे, उन्हें वापसी यात्रा पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट की सुविधा मिलेगी.

यह प्रयोग इस फेस्टिवल सीजन में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel