कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार का खाद्य आपूर्ति विभाग एक नवंबर से किसानों से धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेगा. बताया गया है कि अगर किसान सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचते हैं, तो उन्हें अधिकतम तीन कार्य दिवसों के भीतर धान का मूल्य मिल जायेगा और पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा हो जायेगा. बताया गया है कि इस बार खाद्य विभाग धान की खरीद के लिए 620 स्थायी क्रय केंद्र खोलेगा. इसके अलावा, 179 मोबाइल क्रय केंद्र भी बनाये गये हैं, जो मुख्य रूप से दूरदराज और दुर्गम इलाकों में जाकर किसानों से धान खरीदेंगे. खाद्य विभाग का कहना है कि ये मोबाइल केंद्र खास तौर पर उन जगहों पर अहम भूमिका निभायेंगे, जहां किसानों को स्थायी क्रय केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतें होती हैं.बताया गया है कि इस सीजन में धान बेचने पर किसानों को 2,369 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलेगा. इसके अलावा, राज्य सरकार ने 20 रुपये का अतिरिक्त बोनस देने का फैसला किया है. यानी सरकारी खरीद केंद्र पर धान बेचने पर किसान को कुल 2,389 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

