कोलकाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इस समारोह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुपस्थित रह सकती हैं. राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह संकेत दिया. अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री रहते हुए इन मेट्रो परियोजनाओं की योजना बनायी थी और वित्तपोषण का मार्ग प्रशस्त किया था. उनका मानना है कि वर्षों की धीमी प्रगति के बाद भाजपा अब चुनावी लाभ के लिए उद्घाटन कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के कथित उत्पीड़न और भाषाई भेदभाव की घटनाओं की पृष्ठभूमि में लिया गया है. अधिकारी ने कहा, “कई जगहों पर बंगाली प्रवासियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. इसी कारण मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मंच साझा नहीं करना चाहतीं.” प्रधानमंत्री शुक्रवार को ग्रीन लाइन के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड, ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी चौराहा)-बेलेघाटा खंड और येलो लाइन के नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर खंड का उद्घाटन करेंगे.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजा था. अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के दौरान भाजपा समर्थकों ने अराजकता फैलायी और मुख्यमंत्री के प्रति अपमानजनक व्यवहार किया, जिससे सरकारी समारोह राजनीतिक मंचों में बदल गये. यही कारण है कि ममता बनर्जी ने इस बार कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

