संवाददाता, हावड़ा
डोमजूर अंतर्गत अंकुरहाटी चेकपोस्ट के पास आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि वह और उनका अंगरक्षक इस हादसे में बाल-बाल बच गये, लेकिन उनकी गाड़ी का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एक दूसरी गाड़ी से विधायक को भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, नौशाद शुक्रवार रात को कोलकाता से अपने घर लौट रहे थे. उनकी कार अंकुरहाटी चेकपोस्ट के पास एक सिग्नल पर खड़ी थी. इसी समय एक ट्रक ने उनकी कार को बांयी ओर से टक्कर मार दी. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस भी आयी. नौशाद सिद्दिकी ने कहा कि इस जगह पर अक्सर दुर्घटना होती है. यहां एक अंडर पास बनाने की जरूरत है.
मालूम रहे कि कुछ वर्ष पहले आइएसएफ विधायक की कार कोना एक्सप्रेस वे पर गरफा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

