कोलकाता. पार्टी की बैठक में कमरहट्टी नगरपालिका के पार्षदों के अनुपस्थित होने पर विधायक मदन मित्रा का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पार्षदों पर जमकर निशाना साधा और खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार से बैठक में पार्षदों के उपस्थिति और अनुपस्थिति का हिसाब रखा जायेगा. मालूम रहे कि गुरुवार को कमरहट्टी के नजरूल मंच में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक थी. इस बैठक में मदन मित्रा के अलावा पार्थ भौमिक, सौगत राय, निर्मल घोष, सायंतिका बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे, लेकिन कई पार्षदों को अनुपस्थित देखकर मदन मित्रा भड़क उठे. उन्होंने कहा कि कई पार्षद ऐसे हैं, जो लगातार बैठक में नहीं आ रहे हैं. वे अपने आप को क्या समझ रहे हैं, यह मालूम नहीं, लेकिन उनके सिर से अगर तृणमूल का हाथ उठ जाये, तो उनकी स्थिति क्या होगी, वे खुद समझ लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

