हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के आमता में मौसा से शादी करने की इच्छा जताने पर परिजनों ने नाबालिग को जमकर फटकार लगायी थी. परिजनों द्वारा इनकार किये जाने पर किशोरी ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मृतका 10वीं कक्षा की छात्रा थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता सुखजल साधुखां ने बताया कि दो महीने पहले नाबालिग की मौसी की मौत हो गयी थी. इसी बीच, वह मौसा के संपर्क में आयी और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया. मृतका के पिता ने बताया कि मौसा ने उसकी बेटी को एक मोबाइल फोन खरीद कर दिया था. दोनों के संबंध की बात मालूम होते ही परिजनों ने उसका फोन तोड़ दिया. शुक्रवार को मृतका के माता-पिता और भाई एक रिश्तेदार के घर गये हुए थे.
नाबालिग घर पर अकेली थी. शनिवार सुबह उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है