दुर्गापूजा के दौरान शांति बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया सख्त निर्देश
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान दुर्गापूजा को लेकर मंत्रियों व विधायकों को सख्त निर्देश दिया. सीएम ने राज्य में दुर्गापूजा के ठीक पहले हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों, विधायकों और पार्टी प्रतिनिधियों को सतर्क करते हुए कहा कि पूजा के दौरान वे अपने इलाके में रहें और शांति व्यवस्था कायम रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा का त्योहार सभी के लिए है, इसलिए पूजा के दौरान किसी भी तरह से शांति-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने आशंका जतायी कि कुछ समूह सुनियोजित तरीके से अराजकता फैलाकर सरकार की छवि खराब कर सकते हैं. इसलिए, प्रत्येक जनप्रतिनिधि को क्षेत्र में सक्रिय रहना होगा और अगर कहीं भी अशांति फैलाने की कोशिश हो रही तो उसे तुरंत रोका जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा के दौरान मंत्रियों और नेताओं को गरीब परिवारों के साथ खड़ा होना होगा और जरूरत पड़ने पर अपनी निजी बचत से उनकी मदद करनी होगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को मीडिया के सामने गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान से सरकार और पार्टी की छवि धूमिल होती है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि राज्य सरकार त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए हर संभव कदम उठायेगी. प्रशासनिक स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गयी है और स्थानीय नेताओं को भी सक्रिय रहने को कहा गया है.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का गौरव है, इसलिए किसी भी तरह की गंदी राजनीति या जानबूझकर की गयी अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए, इस पूजा के दौरान शांति बनाये रखना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें जन प्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

