12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं के लिए आज रात 11 बजे तक मेट्रो

दुर्गा पूजा घूमने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेट्रो रेलवे ने पूरी रात ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा में ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, पर्पल लाइन और येलो लाइन पर विशेष मेट्रो सेवाएं संचालित करने की योजना है.

संवाददाता, कोलकातादुर्गा पूजा घूमने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेट्रो रेलवे ने पूरी रात ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा में ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, पर्पल लाइन और येलो लाइन पर विशेष मेट्रो सेवाएं संचालित करने की योजना तैयार की गयी है.

ब्लू लाइन :

षष्ठी (रविवार) यानी 28 सितंबर को 246 ट्रेनें चलेगी. सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. व्यस्त समय में छह से सात मिनट के अंतराल में ट्रेनें चलेंगी. सप्तमी, अष्टमी और नवमी (सोमवार, मंगलवार और बुधवार) को 29 व 30 सितंबर और एक अक्तूबर को 246 ट्रेनें चलेंगी. दोपहर एक बजे से अगली सुबह चार बजे तक ट्रेनें चलेंगी. दशमी (गुरुवार) यानी दो अक्तूबर को 132 ट्रेनें चलेंगी. आठ मिनट के अंतराल में मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.

ग्रीन लाइन :

पंचमी (शनिवार) यानी 27 सिंतबर को 225 ट्रेनें चलेंगी. सुबह 7:30 से रात 11:16 बजे तक छह मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. षष्ठी (रविवार) यानी 28 सितंबर को 184 ट्रेनें चलेंगी. सुबह नौ बजे से रात 11:28 बजे तक आठ मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. सप्तमी (सोमवार), अष्टमी (मंगलवार) और नवमी (बुधवार) को 192 ट्रेनें चलेंगी. आठ मिनट के अंतराल पर दोपहर 1:30 बजे से अगली सुबह 4:18 बजे तक ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. दशमी को 74 ट्रेनें चलेंगी. 15 मिनट के अंतराल पर दोपहर 1:30 बजे से रात 10:32 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.

येलो लाइन :

पंचमी और षष्ठी को येलो लाइन पर कुल 60 ट्रेनें चलेंगी. 15 मिनट के अंतराल पर शाम तीन बजे से रात 10:35 बजे के बीच ट्रेनें उपलब्ध होंगी. सप्तमी (सोमवार), अष्टमी (मंगलवार) और नवमी (बुधवार) को 62 ट्रेनें चलेंगी और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें शाम तीन बजे से रात 10:50 बजे के बीच चलेंगी. दशमी को 50 ट्रेनें शाम तीन बजे से रात 9.20 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.

पर्पल लाइन :

पर्पल लाइन पर पंचमी से दशमी तक रोजाना 38 ट्रेनें चलेंगी और 25 मिनट के अंतराल पर शाम तीन बजे से रात 10:55 बजे तक ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel