हल्दिया.
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से पूर्व मेदिनीपुर के दीघा समेत अन्य तटीय इलाकों में भी बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हुई. दीघा, मंदारमणि और शंकरपुर के समुद्र तटों पर मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने पर्यटकों को समुद्र में उतरने से सख्त मना किया है. दीघा-शंकरपुर विकास परिषद (डीएसडीए) की ओर से समुद्र किनारों पर लगातार माइकिंग की जा रही है, ताकि कोई भी पर्यटक सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन न करे. सोमवार देर रात से ही तेज हवा और बारिश का सिलसिला जारी है. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर छोटे-बड़े गेट और पेड़ गिरने की खबर है. बुधवार सुबह से दीघा और आस-पास के क्षेत्रों में बीच-बीच में झोंकेदार हवा और बारिश होती रही. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति कम-से-कम गुरुवार तक बनी रह सकती है.समुद्र तट पर फिलहाल भाटा के कारण पानी कम है, लेकिन ज्वार के समय समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है. इसलिए प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में समुद्र में न उतरें. सुबह से पुलिस, सिविक वॉलंटियर और स्थानीय नूलिया (समुद्र सुरक्षाकर्मी) समुद्र तट पर गश्त कर रहे हैं और उल्लंघन करने वाले पर्यटकों को रोक रहे हैं. मौके पर मौजूद दीघा के होटल व्यवसायी टोटोब साव ने बताया : सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश और तूफान चल रहा है. कई बार हवा की रफ्तार अचानक बढ़ जाती है. ज्यादातर पर्यटक होटल के अंदर हैं. मौसम कुछ ठीक होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं.
दीघा-शंकरपुर विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी नीलांजन मंडल ने बताया : हम पूरी तरह सतर्क हैं. किसी भी समय मौसम का रुख बदल सकता है, इसलिए पर्यटकों और मछुआरों को लगातार माइकिंग के जरिये चेताया जा रहा है. समुद्र किनारों पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.समुद्री इलाकों में आपातकालीन टीमों की तैनाती : जिला प्रशासन ने दीघा, शंकरपुर, ताजपुर और मंदारमणि के सभी समुद्री इलाकों में आपातकालीन टीमों को तैनात कर दिया है. स्थानीय पुलिस थाने भी अलर्ट पर हैं. प्रशासन ने होटलों को निर्देश दिया है कि वे अपने मेहमानों को मौसम के बारे में लगातार जानकारी देते रहें और बाहर न जाने की सलाह दें. मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोंथा’ के असर से अगले गुरुवार तक पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. प्रशासन ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है और सभी नौकाओं को तट पर लाने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

