13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशभक्ति भाव और सामाजिक सेवा की प्रेरणा हैं स्वामी विवेकानंद : मुख्यमंत्री

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर लोगों से एकता, शांति और सद्भाव के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखे अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे देशभक्ति भाव और सामाजिक सेवा की प्रेरणा हैं.

कोलकाता.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर लोगों से एकता, शांति और सद्भाव के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखे अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे देशभक्ति भाव और सामाजिक सेवा की प्रेरणा हैं. देशप्रेम, गरीबों और पीड़ितों की सेवा तथा एकता, शांति और सद्भाव का उनका संदेश हमें सदैव प्रेरित करता रहा है. सभी धर्मों के बीच सौहार्द का जो मार्ग स्वामीजी ने दिखाया, वही हमारी शक्ति है. उनके आदर्शों से प्रेरित होकर, बंगाल के सभी लोग धर्म और जाति से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सम्मान और प्रेम करें, यही हमारी एकमात्र प्रार्थना है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में यह भी बताया कि उनकी सरकार ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और स्मृतियों को जीवंत बनाये रखने के लिए कई पहल की है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और दर्शन से प्रेरित होकर न्यू टाउन में विवेक तीर्थ नामक शिक्षा एवं संस्कृति केंद्र की स्थापना की जा रही है

ममता ने ‘मास्टर दा’ सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर कहा, आदर्श कभी नहीं मरते : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सूर्य सेन को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूर्य सेन को चटगांव के ब्रिटिश विरोधी आंदोलन के ‘महान नायक’ के रूप में याद किया. उन्होंने कहा ‘ चटगांव के ब्रिटिश विरोधी स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक, शहीद मास्टर दा सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. आदर्श कभी नहीं मरते और इसलिए वह अमर रहते हैं.’ ‘मास्टर दा’ के नाम से मशहूर सेन को ऐतिहासिक चटगांव शस्त्रागार लूट में उनके नेतृत्व के लिए याद किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel