20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्वत अभियात्री संघ के सदस्यों ने यूनम पर लहराया परचम

पर्वत अभियात्री संघ के 25 सदस्यीय दल ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र स्थित दुर्गम यूनम चोटी (6111 मीटर) पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की है.

प्राकृतिक आपदा से जूझते हुए अभियान दल सकुशल लौटा कोलकाता

संवाददाता, कोलकाता

पर्वत अभियात्री संघ के 25 सदस्यीय दल ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र स्थित दुर्गम यूनम चोटी (6111 मीटर) पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की है. यह दल आठ अगस्त को चढ़ाई के लिए रवाना हुआ था. 15 अगस्त की रात 12:43 बजे श्यामल सरकार के नेतृत्व और मैनेजर सुब्रत बनर्जी की देखरेख में दल के 12 सदस्य शिखर पर चढ़ाई के लिए निकले. सुबह 9:22 बजे इनमें से 10 पर्वतारोही यूनम चोटी के शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे. शिखर फतह करने वाले सदस्य थे- निताई मंडल, अमिय मित्र, संग्रामी सामंत, सुमित दास, अजय देवनाथ, सौरव रजक, जशंक मिद्दा, सौम ज्योति शील, सैकत मंडल और रौनक दत्त. अभियान पूरा करने के बाद जब दल मनाली से चंडीगढ़ लौट रहा था, तभी वे एक भीषण प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन की चपेट में आ गये. इस कारण उन्हें चंडीगढ़ पहुंचने में लगभग 30 घंटे लग गये. रास्ते में कई यात्रियों को सुरंग के भीतर सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ी. हालांकि टीम के चिकित्सक सदस्य डॉ रविकर पाल की देखरेख में सभी सदस्य स्वस्थ रहे. कोलकाता लौटते समय टीम के सदस्यों ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. उनका कहना था कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद यूनम चोटी पर फतह करना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel