कोलकाता. आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर डीवाइएफआइ नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहित माकपा के कई छात्र नेताओं को लालबाजार की ओर से नोटिस भेजा गया था. शनिवार को मीनाक्षी बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों को लेकर लालबाजार जायेंगी. शुक्रवार को माकपा की राज्य कमेटी की बैठक के बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकपा के राज्य सचिव मो सलीम ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक सितंबर को कोलकाता में माकपा ने सभा करने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि सभा में वाममोर्चा व अन्य दल के लोग शामिल होंगे. सभी से बात कर ही सभा होगी. गौरतलब है कि वाममोर्चा की ओर से एक सितंबर को युद्ध विरोधी शांति दिवस मनाया जाता है. सलीम ने कहा कि इस वर्ष एक सितंबर को देश व राज्य की शांति के लिए मनाया जायेगा. आरजी कर मामले में न्याय उनकी मुख्य मांग होगी. वाममोर्चा में इसे लेकर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि कई पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम पर नोटिस जारी हुआ है. सभी एक साथ लालबाजार जायेंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआइ पर भी हमारी नजर है. जांच में यदि कोई अग्रगति नहीं मिली, तो जल्द ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स का भी घेराव करने की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है