10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजभवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम रद्द राजनीतिक तनाव व कम आवेदन बने वजह

पश्चिम बंगाल राजभवन में निर्धारित सामूहिक विवाह समारोह को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल राजभवन में निर्धारित सामूहिक विवाह समारोह को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम 23 नवंबर को राज्यपाल सीवी आनंद बोस के कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित होना था. आठ नवंबर को जारी राजभवन के बयान में इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी थी और इच्छुक जोड़ों से ई-मेल के जरिए आवेदन मांगे गये थे. लेकिन शुक्रवार को जारी नये बयान में सामूहिक विवाह का कोई उल्लेख नहीं है. इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि उस दिन केवल एक समारोह होगा, पर उसका स्वरूप स्पष्ट नहीं किया गया. इससे यह स्पष्ट है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम अब नहीं होगा. राजभवन के एक सूत्र के अनुसार, सामूहिक विवाह के लिए उम्मीद से काफी कम आवेदन मिलने के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. अपेक्षित प्रतिक्रिया न मिलने के कारण राजभवन को अपना फैसला बदलना पड़ा. राज्य की राजनीतिक हलचल को भी इस निर्णय के पीछे एक अहम कारण बताया जा रहा है. हाल ही में राज्यपाल ने वोटर लिस्ट के एसआइआर अभियान का समर्थन किया. इसके बाद तृणमूल के सांसद और वरिष्ठ वकील कल्याण बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाये कि गवर्नर ने राजभवन में भाजपा समर्थित बदमाशों को पनाह दी है तथा हथियार जमा कर रखे हैं. जवाब में गवर्नर ने मीडिया की मौजूदगी में राजभवन की तलाशी करवाई और अप्रत्यक्ष रूप से कल्याण पर तंज कसा. राजभवन पहले ही कल्याण बनर्जी पर मानहानि का केस दर्ज कर चुका है. इसके जवाब में सांसद ने भी हेयर स्ट्रीट थाने में गवर्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इन घटनाओं से राजभवन और राज्य सरकार के बीच तनाव और बढ़ गया है. राज्य प्रशासन के अनुसार, गवर्नर इस बार वर्षगांठ को शांत और सीमित तरीके से मनाना चाहते हैं ताकि राजनीतिक विवाद, आलोचना और अनावश्यक प्रदर्शन से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel