कोलकाता पुलिस की मदद से यूपी पुलिस ने शातिर आरोपी को किया अरेस्ट
कोलकाता. मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने वाले कई लोगों को 59 लाख रुपये ठगने के आरोप में यूपी पुलिस ने कोलकाता से संजय सिन्हा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में कोलकाता पुलिस की मदद भी ली गयी. पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसके साथी लोगों को अपनी मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताकर कॉल करते थे और घर में टावर लगाने की पेशकश के बहाने मोटी रकम एडवांस और किस्तों में वसूलते थे. साथ ही, लोगों को परिवार के किसी सदस्य को कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा भी दिया जाता था.
सहारनपुर पुलिस के सामने शिकायत दर्ज होने और जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी संजय सिन्हा कोलकाता में छिपा हुआ है. वह जादवपुर, दक्षिण कोलकाता में फ्लैट किराये पर लेकर खुद को बिजनेसमैन बताता था. यूपी पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट और मोबाइल डिटेल्स की जांच के बाद संजय को जादवपुर स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

