कार्रवाई. राजाबागान थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता
संवाददाता, कोलकाता राजाबागान थाने की पुलिस ने बुधवार रात खुर्शीद आलम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम खुर्शीद बताया गया है. आरोप है कि वह साइबर जालसाजों को बैंक खाते किराये पर देकर उनके लिए पैसे निकालने का काम करता था. उसके खिलाफ दो लाख रुपये एटीएम से निकालकर ठगों तक पहुंचाने का आरोप लगा था. घटना की शुरुआत राजाबागान इलाके में एक सरकारी बैंक से हुई. बैंक प्रबंधन ने देखा कि एक बैंक अकाउंट में पांच लाख रुपये जमा होने के बाद उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया. संदेहास्पद लेनदेन को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच में पता चला है कि यह खाता सलमा बीबी नामक एक महिला के नाम पर खोला गया है. सिर्फ एक ही नहीं, दो अलग-अलग बैंकों में उनके नाम से खाते खोले गये थे. सलमा बीबी से पूछताछ में पता चला कि स्थानीय एक व्यक्ति ने उन्हें लालच दिया था कि बैंक खाता किराये पर देने पर पैसे मिलेंगे. उसके कहने पर उन्होंने दो खाते खुलवा दिये, लेकिन पासबुक, एटीएम कार्ड या कोई दस्तावेज उन्हें नहीं दिया गया. जांच में सामने आया कि जमा किए गए पांच लाख रुपये एटीएम से निकाले गये थे. एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी खुर्शीद की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह साइबर जालसाज गिरोह से जुड़ा है और उसका काम था एटीएम के माध्यम से पैसे निकालना. खाते खुलवाने और दस्तावेज जुटाने का काम दूसरे लोग किया करते हैं. पुलिस को उससे ऐसे कई नाम मिले हैं, जिनकी तलाश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

