कोलकाता. शादी का वादा कर एक युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर जाने के आरोप में पाटुली थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पटुली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पकड़े गये आरोपी का नाम त्रिशन दास बताया गया है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को कहा कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये आरोपी के साथ हुई थी. कुछ ही दिनों की दोस्ती में दोनों काफी गहरे मित्र बन गये. इसके बाद दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गयीं. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ शादी करने का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाये. इसके बाद एक दिन अचानक शादी से इनकार करने के बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

