कोलकाता. पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में राजेश राउत नामक व्यक्ति को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 45 हजार रुपये लिए थे. लेकिन लंबे समय तक कोई कार्रवाई न होने पर उसने मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला साबित होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अदालत सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पेशी के दौरान आरोपी ने पीड़ित को ठगी की राशि में से कुछ रुपये वापस कर दिये और शेष राशि जल्द लौटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद अदालत ने उसे अंतरिम जमानत प्रदान कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

