अदालत ने आरोपी को 18 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा
कोलकाता. खुद को बीएसएफ का इंस्पेक्टर बताकर एक दुकानदार को ठगने की कोशिश करने वाले केरल के एक शख्स को बहूबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान केरल निवासी जेसुदासन पी के रूप में हुई है. यह घटना बहूबाजार थाना क्षेत्र के चांदनी चौक इलाके की है. शिकायत के अनुसार, गुरुवार को जेसुदासन ने चांदनी चौक की एक दुकान पर दुकानदार से कहा कि वह उसके बैंक खाते में मोबाइल के जरिये 4,000 रुपये ट्रांसफर कर दे, जिसके बदले वह उसे उतनी ही नकद राशि तुरंत दे देगा. दुकानदार ने पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये, लेकिन आरोपी ने उसे नकद देने से इनकार कर दिया. जब दुकानदार ने पैसे देने का दबाव डाला, तो आरोपी ने खुद को बीएसएफ का इंस्पेक्टर बताया और बीएसएफ के लोगो वाला एक फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया. इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जेसुदासन पी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 18 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह फर्जी पहचान पत्र कहां से बनवाया और अब तक कितने लोगों को ठगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

