मुख्यमंत्री ने देशवासियों से महात्मा गांधी के संदेशों को आत्मसात करने अपील की कोलकाता.महानवमी के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पैदल अपने घर से कालीघाट मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की मां लता बनर्जी भी मौजूद थीं. इस मौके पर सीएम ने कालीघाट मंदिर में मां के गर्भ गृह में जाकर पूजा की और देवी से प्रार्थना की. इस मौके पर सीएम ने दक्षिणा भी दी. मौके पर मुख्यमंत्री कालीघाट में देवी की आरती भी करती नजर आयीं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ष कालीघाट स्थित अपने आवास पर कालीपूजा भी करती हैं. मुख्यमंत्री ने विजयादशमी की दीं शुभकामनाएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दशहरा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा : दशहरा पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. असत्य और अन्याय पर, सत्य और न्याय की विजय हो. साथ ही उन्होंने कामना की कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई, और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश समाज में और अधिक मजबूत करे. सीएम ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की वहीं, गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों से महात्मा गांधी के संदेशों को आत्मसात करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज के समय में बापू का शांति, अहिंसा और एकता का संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा : महात्मा गांधी, हमारे देश के महान नेता, जिनका नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. उनका संदेश- अहिंसा, शांति, एकता और सद्भाव- सदैव यादगार रहेगा. उन्होंने गांधीजी की प्रार्थना ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संदेश आज की परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण है और इसे हर भारतीय को याद रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

