भाजपा का आरोप : बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी का प्रयास धमकाये जा रहे बीएलओ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान का आरोप कोलकाता/नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर राज्य में एसआइआर में बाधा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर की प्रक्रिया बिहार की तरह ही सुचारु और पारदर्शी ढंग से पूरी हो. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे पश्चिम बंगाल में बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को धमका रहे हैं और उनसे निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनदेखी करने को कह रहे हैं. पासवान ने आरोप लगाया कि तृणमूल सुप्रीमो मतदाता सूची की सफाई की कवायद पर इसलिए आपत्ति जता रही हैं, क्योंकि घुसपैठिये उनके वोट बैंक का हिस्सा हैं. ममता के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए पासवान ने कहा, “पश्चिम बंगाल में पत्रों का खेल खेला जा रहा है और पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया पर संदेह जताया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि एसआइआर एक स्पष्ट, ऐतिहासिक और संवैधानिक प्रक्रिया है.” पासवान ने इस बात को रेखांकित किया कि संविधान के अनुच्छेद 324-325 के तहत एसआइआर निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है.” उन्होंने सवाल किया, “जब बिहार में यह (एसआइआर) इतने शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और अन्य राज्यों में भी शांतिपूर्वक हो रहा है, तो ममता बनर्जी कौन होती हैं इस संवैधानिक प्रक्रिया में बाधा डालने वाली? वह कौन होती हैं वास्तविक मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित करने वाली?” उन्होंने दावा किया कि जैसे ही पश्चिम बंगाल में एसआइआर कराने की घोषणा हुई, घुसपैठिये झुंड में अपने देश लौटने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

