कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) लागू कर दिया है. इस बीच, बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ाबाजार के पोस्ता बाजार में जगद्धात्री पूजा का उद्घाटन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने एसआइआर को लेकर भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा : हम बंगाल में किसी भी राजनीतिक पार्टी को फूट डालो और राज करो की राजनीति नहीं करने देंगे. उन्होंने राज्यवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब तक यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, कोई भी एक भी वास्तविक मतदाता का मताधिकार नहीं छिन सकता.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने उक्त मंच से ही हुगली जिले के चंदननगर में आयोजित होने वाली जगद्धात्री पूजा का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. उन्होंने कहा : हम यही चाहते हैं कि वास्तविक वोटर को किसी प्रकार की परेशानी न हो. लोकतंत्र की नींव मजबूत होनी चाहिए और सभी के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी को एकजुटता का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. हमारी मुट्ठी इसलिए मजबूत हो रही है, क्योंकि पांचों उंगलियां साथ हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी धरती ””””मां, माटी और मानुष”””” की है, न कि उन लोगों की जो नफरत पर पलते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सालों से झूठ और दहशत फैला कर और वोटों के लिए असुरक्षा को हथियार बनाकर निर्दोष नागरिकों को सताया है. उन्होंने संवैधानिक लोकतंत्र को एक कठोर कानून-व्यवस्था में बदल दिया है, जहां लोगों को अपने अस्तित्व के अधिकार पर ही संदेह करने पर मजबूर किया जाता है. यह दुखद मौत भाजपा के जहरीले प्रचार का सीधा परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर राष्ट्रवाद का उपदेश देते हैं, उन्होंने आम भारतीयों को इतनी निराशा में धकेल दिया है कि वे अपनी ही धरती पर मर रहे हैं, इस डर से कि उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जायेगा.ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से इस खेल को हमेशा के लिए बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बंगाल कभी एनआरसी की अनुमति नहीं देगा और किसी को भी हमारे लोगों की गरिमा या अपनेपन से वंचित करने की अनुमति नहीं देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

