हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम हुगली जिले के जंगीपाड़ा स्थित फुरफुरा शरीफ पहुंचेंगी. उनके आगमन से पहले ही हुगली जिले के ग्रामीण पुलिस अधिकारियों के साथ ही जंगीपाड़ा और हरिपाल थाना पुलिस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री फुरफुरा शरीफ के मुसाफिर खाना में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी.
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर फुरफुरा शरीफ के पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी में शामिल होने आ रही हैं, और वे उनका स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि फुरफुरा शरीफ में बन रही यूनिवर्सिटी का नाम पीर अलबकास सिद्दीकी रहमतुल्लाह की स्मृति में रखा जाये.
गौरतलब है कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2012 में फुरफुरा शरीफ का दौरा किया था. इसके बाद 2016 में सीएम वहां गयी थीं. अब फिर 2026 के चुनाव से पहले 17 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री फुरफुरा शरीफ के दौरे पर जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

