प्रतिनिधि, बारासात.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद विप्लव देव ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. शनिवार को बारासात के सरोज पार्क में भाजपा की ओर से डॉ बीआर आंबेडकर पर आयोजित एक सेमिनार में वह शामिल हुए थे. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं को लेकर भी उन्होंने बैठक संबोधित किया.
मौके पर मीडिया से रूबरू होते समय श्री विप्लव देव ने बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर वर्तमान हालात को लेकर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की शुरू से अपनी एक पहचान रही है, अपना स्वाभिमान और गरिमा, लेकिन इन दिनों सब कुछ खोता जा रहा है. ममता बनर्जी की सराकर बंगाल की अपनी पहचान को धूमिल कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे प्रमुख है जनता, जब आम जनता सड़कों पर उतरेगी, आंदोलन करेगी, जनता ही जवाब देगी. उन्होंने ममता पर कटाक्ष कर कहा कि ममता बनर्जी अभी भ्रष्टाचार की मूर्ति बन गयी है. उनके अंदर स्मगलर से लेकर प्रेत आत्मा विद्यमान है. उन सबको निकालना होगा. उन्होंने कहा कि भूत-प्रेत आत्मा सबको अमित और नरेंद्र मोदी व भाजपा ही खत्म कर सकती है.
वहीं उन्होंने कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी चुनाव के लिए मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संख्या से कभी घबरायें नहीं, कभी भी कोई भी युद्ध संख्या बल से नहीं जीती जाती, रण कौशल से जीती जाती है. इसलिए भाजपा रण कौशल से ही तृणमूल को हरायेगी. मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव व विधायक अग्निमित्रा पाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

