संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण यूसुफ पठान का नाम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से वापस लिया. अधिकारी का दावा है कि ममता बनर्जी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचना चाहती हैं और अपने वोट बैंक को बरकरार रखना चाहती हैं. अधिकारी ने कहा, “देश की सभी पार्टियां (साझेदार देशों के दौरे पर) जा रही हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने साबित कर दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलने वाली है. ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय हित नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति है.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की है. इन प्रतिनिधिमंडलों में तृणमूल के बहरमपुर सांसद यूसुफ पठान को भी शामिल किया गया था. हालांकि, तृणमूल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पठान या किसी अन्य सांसद को इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा नहीं बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

