दोपहर दो बजे के बाद टोटो पर लगा प्रतिबंध
संवाददाता, हावड़ा. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर चुके टोटो को दुर्गापूजा के दौरान नियंत्रित करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी कड़ी के तहत ट्रैफिक विभाग ने दोपहर दो बजे के बाद से मुख्य सड़कों पर टोटो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. शहर के चारों तरफ सड़कों पर टोटो की भीड़ इस कदर है कि एक कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि पूजा के दौरान ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरतती नजर आ रही है, बावजूद इसके, टोटो के मकड़जाल में ट्रैफिक व्यवस्था अभी भी फंसी हुई है. वहीं, पूजा के दौरान लगभग 2,500 पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात किया गया है. इनमें पुलिस कांस्टेबल, अधिकारी, महिला कांस्टेबल और अस्थायी होमगार्ड भी शामिल हैं. पूजा मंडप व इसके आसपास के पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. बता दें कि हावड़ा सिटी पुलिस क्षेत्र में 1,486 दुर्गापूजा हो रही हैं. इनमें 81 प्रमुख पूजा हैं. बड़े पूजा पंडालों पर पुलिस की तैनाती अधिक है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर पिंक बूथ बनाये गये हैं. हावड़ा कमिश्नरेट क्षेत्र में जिन जगहों पर प्रमुख पूजा हो रही है, वहां मालवाहक वाहनों को नियंत्रित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

