एक मकान की छत गिरने के बाद से दहशत में हैं लोग
कोलकाता. बऊबाजार में एक पुराने घर की छत अचानक गिर जाने से रविवार दोपहर स्थानीय लोग सदमे में हैं. मदन दत्ता लेन में हुई इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ. स्थानीय पार्षद विश्वरूप दे और विधायक नैना बंद्योपाध्याय का मानना है कि हादसा मेट्रो के कारण हुए कंपन (वाइब्रेशन) से हुआ हो सकता है.
घटना के तुरंत बाद डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, मेट्रो इंजीनियर और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बावजूद स्थानीय लोग मेयर फिरहाद हकीम के साथ बैठक करना चाहते हैं और किसी विशेषज्ञ से जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मेट्रो के संचालन का इस घटना से कोई संबंध है या नहीं.
स्थानीय पार्षद विश्वरूप दे ने सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और बताया कि मेट्रो प्रशासन का कहना है कि इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है. वहीं, प्रभावित परिवार का कहना है कि मेट्रो के चलने पर घर में कंपन महसूस होता था और उन्होंने लगभग 10 दिन पहले इसकी सूचना मेट्रो अधिकारियों को भी दी थी.
श्री दे ने कहा कि मेयर से अभी तक बैठक का समय नहीं मिला है, लेकिन जैसे ही बुलावा आयेगा, वे स्थानीय लोगों के साथ मेयर से मिलने और विशेषज्ञ जांच कराने के लिए निगम पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

