19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में आंधी-बारिश के बीच वज्रपात ने बरपाया कहर, 16 लोगों की गयी जान

गुरुवार दोपहर में बांकुड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गयी.

आपदा. मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का जारी किया अलर्टबांकुड़ा में आठ, पूर्व बर्दवान में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया व दक्षिण दिनाजपुर में एक-एक की मौत

बांकुड़ा/बर्दवान/पानागढ़. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गुरुवार को आंधी-बारिश के बीच वज्रपात से भारी जनहानि की खबर है. आकाशीय बिजली गिरने से बांकुड़ा में आठ, पूर्व बर्दवान जिले में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और दक्षिण दिनाजपुर में एक शख्स की मौत हो गयी है. वज्रपात से अब तक 16 लोगों की जान चली गयी है.

गुरुवार दोपहर में बांकुड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गयी. जिनमें जिले के ओंदा थाना इलाके में चार लोगों की मौत हुई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिले के बिष्णुपुर, कोतुलपुर, जयपुर, इंदास और पात्रसायार थाना इलाके में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकतर लोग खेतो में काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार ओंदा थाना इलाके में मरने वालों में कल्याणी अंचल के लौदा ग्राम की निवासी तिलोका माल (49), भादुल डांगा निवासी जबा बाउरी (38), चिंगानी अंचल के कमारकता ग्राम के निवासी नारायण सार(48) तथा छागुलिया गांव निवासी प्रतिमा राय (41) शामिल हैं. जयपुर थाना के खरिकुसली ग्राम के निवासी उत्तम भुइंया (33),पात्रसायर थाना इलाके के काटा बनी ग्राम के जीवन घोष (20), इंदास थाना के बनंचास ग्राम के निवासी शेख इस्माइल मंडल (55) और कोतुलपुर थाना क्षेत्र के छिरी ग्राम के निवासी जियाउल हक मोल्ला (50) भी मृतकों में शामिल हैं. बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि जिले के विभिन्न जगहों पर हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात के कारण आठ लोगों की मौत हुई है. उधर, पूर्व बर्दवान जिले में गुरुवार दोपहर में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर अलग- अलग इलाकों में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. पहली घटना में जिले के माधवडीही थाना इलाके के आलमपुर गांव में खेत में रोपाई के दौरान सनातन पात्र (61) की मौत हो गयी. वहीं रायना थाना इलाके के तेंदुल ग्राम में खेत में काम करते समय एक ग्रामीण अभिजीत सांतरा (25) की मौत हो गयी. जिले के ही मंगलकोट थाना इलाके के चानक ग्राम पंचायत के कृष्णपुर में खेत में काम करते समय बुडो मंडी (64) की मौत हो गयी. वहीं माधवडीही थाना इलाके के ही शेरपुर ग्राम में परिमल दास (35) नामक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि परिमल किले के खंड घोष थाना इलाके का रहने वाला था. जिले के ही आउस ग्राम थाना इलाके के दियासा हाट मारा स्थित खेत में काम करते समय वज्रपात की चपेट में आने से रबिन टुडू (25) नाम के खेत मजदूर की मौत हो गयी. इस दिन ही जिले के भातार थाना के भूमशोल ग्राम में खेत में काम करते समय वज्रपात की चपेट में चार लोग घायल हो गये. जबकि एक माधवडीही थाना के शेरपुर में वज्रपात की चपेट में आने से घायल हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा एक को कटवा महकमा अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

उधर, पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक के भगवंतपुर के लाहीरगंज में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक का नाम लक्ष्मीकांत पान (42) बताया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटाल महकमा अस्पताल भेज दिया है. इसी बीच, दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज के मोहना ग्राम पंचायत के भगवतीपुर में वज्रपात से कमल सरकार (65) की मौत हो गयी. पुरुलिया के झालदा के गुरुडी गांव में वज्रपात से सुमित्रा महतो नाम की एक महिला की जान चली गयी.

पश्चिम मेदिनीपुर व बांकुड़ा में हो सकती है 20 सेमी से अधिक बारिश

कोलकाता.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर गुरुवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. मानसून सक्रिय है और चक्रवात भी बना हुआ है. इसके प्रभाव से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका है. कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने बताया कि गुरुवार सुबह उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना. निकटवर्ती चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है. अगले 24 घंटों में यह एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. अगले 48 घंटों में यह पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा के तट पर पहुंच जायेगा. इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में आपदा की आशंका है. शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इस दिन पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा में भारी से बहुत भारी (7 से 20 सेमी) बारिश होने की संभावना है. इन दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी (20 सेमी से अधिक) बारिश होने की संभावना है. दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शुक्रवार को कोलकाता सहित बाकी दक्षिणी जिलों में भारी (7 से 11 सेमी) बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान भी आ सकता है. शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. रविवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले सोमवार को हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा में भारी बारिश के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. उस दिन हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहांं ऑरेंज अलर्ट जारी की गयी है. अगले मंगलवार तक दक्षिण के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इस वजह से समुद्र में हलचल रहेगी. मछुआरों को अगले सोमवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel